Breaking News

वीरांगना गाइड कम्पनी ने किया औषधीय पौधों का रोपण

 


हरदोई।। वैदिक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की इकाई वीरांगना गाइड कंपनी की गाइड प्रभारी व शिक्षिका अलका गुप्ता के निर्देशन में औषधीय पौधारोपण किया गया। सभी गाइड्स ने पहले क्यारियों के आसपास की सफाई कर, ईंटो द्वारा किनारी बनाकर नवीनीकरण किया। उसके बाद गाइड वंशिका ने गुड़हल, अन्विता त्रिपाठी ने  गुलाब, समृद्धि दीक्षित ने सदाबहार, अनुष्का तिवारी ने गेंदा, अंशिका तिवारी ने पीला कनेर, दीक्षा ने लाल कनेर, निधि वर्मा ने फूल चोटी, महक ने सदाबहार व ज्योति ने लाल मेपल का पौधा लगाया।






 हिमालय वुड़ बैज प्राप्त शिक्षिका अलका गुप्ता ने बताया कि हरदोई जिले से प्रधानमंत्री शील्ड 2022 के लिए वीरांगना गाइड कम्पनी की 16 गाइड व गाइडर अलका गुप्ता का चयन भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधारोपण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी गाइड्स व अन्य बच्चों द्वारा सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन पौधारोपण किया जायेगा। गाइड्स द्वारा इससे पहले भी विद्यालय प्रांगण में क्यारियां बनाकर औषधीय पौधों को लगाया था। इस अवसर पर केशर, सुनहरी, अनामिका, कोमल, आफरीन, रिंकी आदि गाइड्स उपस्थित रहीं ।