Breaking News

ST वर्ग में शामिल होगी राजभर समेत 18 जातियां , योगी सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव




लखनऊ।।


राजभर समाज को एसटी के दर्जे को लेकर खबर


गोंड से रोटी-बेटी के रिश्ते पर निर्भर करेगा ST का दर्जा


सरकार ने ST में शामिल करने के लिए सर्वे कराया


उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में सरकार ने कराया सर्वे


ओपी राजभर ने सीएम योगी से मुलाकात की थी


जल्द रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा


राजभर को ST में शामिल करने के लिए 5 मानक तय


ST में शामिल होने के लिए मानकों पर खरा उतरना होगा


भर, राजभर समेत 18 जातियों को ST दर्जा देने की मांग


महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त कार्यालय में आवेदन


एसटी का दर्जा देने का प्रस्ताव भेजा गया था।


एसटी के लिए ये हैं मानक

कानून के मुताबिक किसी भी जाति को अनुसूचित जनजाति में तभी शामिल किया जा सकता है, जब वह पांच मानक पूरे करती हो. ये मानकों के मुताबिक

 उसकी प्रवृत्ति आदिम हो, विशिष्ट संस्कृति हो, शेष दुनिया से कटे हुए स्थानों पर उसका वास हो, मुख्य धारा में शामिल लोगों से घुलने-मिलने में संकोच हो और समाज में स्पष्ट तौर पर पिछड़ापन दिखता हो. योगी आदित्यनाथ राज्य सरकार की सिफारिश के बाद ओआरजीआई इन पांच मानकों के आधार पर भी प्रस्ताव का आकलन करेगी।