नगरा पुलिस को मिली दोहरी सफलता : अवैध अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 01 अभियुक्त और चोरी के उपकरण व अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नगरा बलिया।। स्थानीय पुलिस को रविवार को दोहरी सफलता मिली है। एक तरफ जहां अवैध रूप से बनायीं गयी अपमीश्रित शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है, तो दूसरी तरफ चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों और तमंचा व कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 26.08.2023 को थाना नगरा के उ0नि0 विकास यादव मय हमराह (हे0का0 सत्यनारायणय यादव व हे0का0 राजकुमार पटेल )द्वारा मुखविर की सूचना पर अवैध शराब के निष्कर्षण से संबंधित 01 नफर अभियुक्त राम प्रकाश लोहरा पुत्र स्व0 कुन्दवा लोहरा निवासी जुरिया करमटोली थाना लोहरदगा जनपद लोहरदगा झारखण्ड हा0मु0 खैराचक हेतिम थाना नगरा जनपद बलिया को उसकी झोपड़ी खैराचक हेतिम बहद ग्राम,से समय करीब 19.25 बजे गिरफ्तार किया गया ।
जिसके कब्जे से एक पिपिया मे कुल 20 लीटर अवैध देशी शराब अपमिश्रित व नौशादर 200 ग्राम, यूरिया -650 ग्राम, फिटकरी 200 ग्राम, नमक- 500 ग्राम बरामद बरामद हुआ ।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 288/23 धारा 60 EX Act व धारा 272, 273 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 288/23 धारा 60 EX act व धारा 272,273 भा.द.वि थाना नगरा बलिया
2. मु0अ0सं0 188/23 धारा 60 EX ACT थाना नगरा बलिया
चोरी के उपकरण व अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी व अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के कुशल निर्देशन में थाना नगरा पुलिस को सफलता मिली है ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 27.08.2023 को उ0नि0 छुन्ना सिंह मय हमराह (का0 प्रिन्स प्रजापति व का0 रामअवतार पटेल )पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी से संबंधित 02 नफर अभियुक्तों आकाश गुप्ता पुत्र स्व0 चन्द्रिका गुप्ता निवासी ग्राम सुपापाली थाना नगरा जनपद बलिया व आकाश गौंड़ उर्फ आर्यन पुत्र विधिचन्द्र निवासी ग्राम सुपापाली थाना नगरा जनपद बलिया को सिसवारकला चट्टी बहद ग्राम सिसवारकला के पास से समय करीब 01.50 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस लिया गया ।
उपरोक्त दोनों अभियुक्तगणों के कब्जे से एक-एक अदद तमंचा .315 बोर व एक-एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर का व 02 अदद छोटी-बड़ी छेनी , 01 अदद लोहे का हथौड़ी, 01 अदद लोहे की छोटी आरी भी बरामद हुआ ।
इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 289/23 धारा 401 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।
आपराधिक इतिहास—
आकाश गुप्ता पुत्र स्व0 चन्द्रिका गुप्ता
1. मु0अ0सं0 289/23 धारा 401 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगरा बलिया
2. मु0अ0सं0 24/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगरा बलिया
3. मु0अ0सं0 30/21 धारा 60 EX ACT थाना नगरा बलिया
4. मु0अ0सं0 110/22 धारा 411,420,467,468,471 भादवि थाना नगरा बलिया
5. मु0अ0सं0 111/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगरा बलिया
6. मु0अ0सं0 38/22 धारा 379,411 भादवि थाना पकड़ी बलिया
7. मु0अ0सं0 59/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा बलिया
8. मु0अ0सं0 104/23 धारा 41/411, 413,419,420 भादवि थाना भीमपुरा बलिया
9. मु0अ0सं0 105/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा बलिया
आपराधिक इतिहास
आकाश गौड़ उर्फ आर्यन पुत्र विधिचन्द्र
1. मु0अ0सं0 289/23 धारा 401 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगरा बलिया
2. मु0अ0सं0 110/22 धारा 411,420,467,468,471 भादवि थाना नगरा बलिया
3. मु0अ0सं0 38/22 धारा 379,411 भादवि थाना पकड़ी बलिया
बरामदगी
1. 02 अदद छोटी-बड़ी छेनी, 01 अदद लोहे का हथौड़ी , 01 अदद लोहे की छोटी आरी ।
2. 02 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।