Breaking News

सिद्धार्थ नगर में इन्सानियत हुई शर्मसार ,चोरी के आरोप में 02 नाबालिग बच्चों को दी गयी तालिबानी सजा,6 हैवान गिरफ्तार




सिद्धार्थनगर।।पथरा बाजार थाना क्षेत्र के मुर्गी फार्म में चोरी के आरोप में दो नाबालिग बच्चों का रस्सी से हाथ बांधकर पिटाई करते हुए पेट्रोल का इंजेक्शन लगाकर मलद्वार में मिर्ची ठूंसने का मामला सामने आया है। ताजा मामला  जनपद सिद्धार्थनगर के थाना पथरा बाजार क्षेत्र के खरकट्टी चौराहे का बताया जा रहा है। आरोपियों ने पहले दोनों नाबालिग बच्चों का रस्सी से हाथ बांधा ,पिटाई किया, पेशाब पिलाया ,पेट्रोल भरकर इन्जेक्शन लगाया और जब इतने से भी मन नहीं भरा तो मलद्वार में मिर्ची ठूंस दिया। दोनों नाबालिग बच्चे असहाय पीड़ा से रोते बिलखते रहे  मगर हैवानो  के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इस हैवानों का इससे भी मन नही भरा तो इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।



 घटना  शुक्रवार शाम की बतायी जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सहायक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने घटनास्थल का मुआयना किया और पथरा पुलिस जांच में जुट गई। मुर्गी फार्म पर चोरी के आरोप में युवाओं ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ  भारतीय दण्ड संहिता की धारा 307,377,05,06,147,34,342,270 आदि संगीन धाराओं में  08 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और दोनों नाबालिक बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा भेजा। जहां पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश वर्मा ने दोनों नाबालिग बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण करने के पश्चात दोनों नाबालिग बच्चों को जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया।

अभियुक्तों का नाम जिनके खिलाफ दर्ज  हुआ मुकदमा

01- मो0 आकिब ग्राम तेलियाडीह थाना पथरा बाजार

02- शेर अली ग्राम पिपरा रामलाल थाना पथरा बाजार

03- रफीकूल्लाह ग्राम बनकेगांव थाना खेसरहा

04- अ0 सउद ग्राम तकियवा (बघाडी़) थाना पथरा बाजार

05- उजैर ग्राम तेलियाडीह थाना पथरा बाजार

06- सउद ग्राम कोन कटी थाना पथरा बाजार

07 एवं 08 नाम पता अज्ञात





थाना प्रभारी थाना पथरा बाजार अजय यादव ने बताया कि  कुल 08 आरोपी थे जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है अभी 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है शेष 02  अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ जारी है शीघ्र ही गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही सम्पादित किया जायेगा।