Breaking News

कोतवाली पुलिस द्वारा दहेज हत्या के वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


 


बलिया।। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।

दिनांक 08.08.2023 को थाना कोतवली प्रभारी निरीक्षक  राजीव सिंह मय फोर्स के द्वारा थाना स्थानीय  पर पंजीकृत मु0अ0सं0 422/23 धारा 498ए.304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगणों को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभि0गण 1. अमित कुमार वर्मा उर्फ जैकी पुत्र विनोद कुमार वर्मा निवासी राजपूत नेवरी थाना कोतवाली बलिया 2. विनोद कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना पुत्र अनिरुद्ध प्रसाद निवासी राजपूत नेवरी थाना कोतवाली बलिया को  बेदुआ बन्धा के पास से समय करीब 07.20  बजे गिरफ्तार किया गया । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

  




           गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक  राजीव सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

2. हे.का.राजेश कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

3. हे.का. प्रदीप कुमार थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

4. का. पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

5. का. रामानुज सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया ।