थाना नरही पुलिस आयी हरकत में :04 नफर शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 190.08 लीटर अवैध शराब सहित 02 दो पहिया वाहन बरामद
बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रुपये (मय दो अदद मोटर साइकिल सहित)
मधुसूदन सिंह
नरही बलिया।। लगता है अपने ऊपर गाहेँ बगाहेँ गो वंशीय जानवरों और अवैध शराब तस्करों के लिये सबसे मुफिद रास्तों के रूप में लगने दाग को धुलने के लिये नरही पुलिस एक्टिव हो गयी है। अभी कुछ ही दिन पहले 4 गो तस्करों को 3 गो वंश के साथ गिरफ्तार किया था, तो गुरुवार को 4 शराब तस्करों को 190.08 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। ये चारों दो बाइक से 4 बोरो में पकड़ी गयी शराब को बिहार ले जाने का प्रयास कर रहे थे।
बता दे कि थाना नरही पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 22 पेटी 8 PM फ्रूटी कुल 1056 अदद प्रति 180 ML कुल 190.08 लीटर अंग्रेजी शराब मय वाहन मो0सा0 UP60K9757 व मो0 सा0 BR44J8713 के तस्करी कर बिहार ले जाते समय बरामद किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 17.08.23 को उ0नि0 अंजनी सिंह मय पुलिस फोर्स को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की मो0सा0 UP60K9757 व मो0 सा0 BR44J8713 पर 04 व्यक्ति पलियाखास के रास्ते जाने वाले रहे।उक्त सूचना पर उ0नि0 मय हमराह कर्म0गण मय मुखबिर के साथ पलियाखास गेट पर इंतजार करने लगे कि दो मोटर साइकिल आती दिखायी दी, जिसे रोक कर चेक किया गया तो मो0सा0 UP60K9757 व मो0 सा0 BR44J8713 पर 04 बोरी में कुल 22 पेटी 8PM फ्रूटी अंग्रेजी शराब 1056 अदद प्रति 180 ML कुल 190.08 लीटर जिस पर 8 PM Special blend of Scotch 8 indian grain whisky net contents 180 ml अंकित है बरामद हुआ । बरामद माल को कब्जा पुलिस में लेकर थाने लाकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगण का नाम पता
1. अमरेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र पासवान सा0 पलियाखास थाना नरही बलिया
2. अशोक यादव पुत्र लालबिहारी यादव सा0 पलियाखास थाना नरही बलिया
3. राकेश चौरसिया पुत्र उमेश चौरसिया पिपराकला थाना नरही बलिया
4. संतोष कुमार पुत्र गिरजा प्रसाद सा0 भीखमपुर थाना फेफना बलिया
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 201/23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना नरही जनपद बलिया ।
बरामदगी का विवरण
1. 8 PM फ्रूटी अंग्रेजी शराब 12 पेटी 1056 अदद कुल 190.08 लीटर ।
2. 02 अदद मो0सा0 मो0सा0 UP60K9757 व मो0 सा0 BR44J8713
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 अंजनी सिंह थाना नरही जनपद बलिया ।
2. का0 संदीप प्रजापति थाना नरही जनपद बलिया ।
3. का0 शिवशंकर प्रजापति थाना नरही जनपद बलिया ।
4. का0 धर्मराज थाना नरही जनपद बलिया ।