Breaking News

लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के कोच में लगी आग 10 की मौत,कई घायल,10-10 लाख के मुआवजा का रेलवे ने किया ऐलान





मदुरै।। लखनऊ से रामेश्वरम जाने वाली तीर्थयात्रियों की ट्रेन के एक कोच में आग लगने से 10 तीर्थ यात्राओं की मौत और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है। यह दुर्घटना तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन के पास गाड़ी रोकी गई है ।यह गाड़ी लखनऊ से 63 तीर्थ यात्रियों को लेकर रामेश्‍वरम जा रही थी।


छोटे सिलेंडर पर चाय बनाते समय हुआ धमाका

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के अंदर आग लगने की घटना सामने आई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यूपी के लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए ₹10 लाख के मुआवज़े का भी ऐलान किया है। 



आग लगने की वजह

रेलवे ने बताया कि कुछ लोग अवैध तरीके से गैस सिलेंडर ले कर ट्रेन में चढ़े थे जिस कारण आग लग गई। रेलवे के नियम के मुताबिक, कोई भी ज्वलनशील पदार्थ रेलवे कोच के अंदर ले जाना मना है।

जिस कोच में आग लगी है वह सीतापुर के भसीन ट्रैवेल्स से बुक कराया गया था।यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी।यूपी के सीतापुर निवासी शत्रुदमन सिंह , मिथलेश तिवारी की मौत की पुष्टि हुई है।


कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नम्बर (उत्तर प्रदेश)

1.1070 (टोल फ्री)

2.9454441081

3.9454441075