नगरा पुलिस ने किया 1.25 किलोग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार
नगरा बलिया।।पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के आदेश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी व अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है ।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार दिनांक 10.08.2023 को थाना नगरा के उ0नि0 मुन्ना लाल यादव मय हमराह हे0का0 अब्दुल हमीद, हे0का0 रामजीत यादव के द्वारा थाना से रवाना होकर मुखवीर खास की सूचना पर नगरा से भीमपुरा जाने वाले मार्ग पर चचया गावं के पास पुलिया से अभियुक्त अशोक वर्मा उर्फ छोटन पुत्र गोविन्द सोनार निवासी नगरा थाना नगरा जनपद बलिया को 1.250 किग्रा0 गांजा के साथ से समय 11.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 272/23 धारा 8/20 NDPS Act थाना नगरा जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0 541/2015 अन्तर्गत धारा 8/20 NDPS Act थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0 004/2011 अन्तर्गत धारा 110(G) द0प्र0सं0 थाना नगरा जनपद बलिया ।
4. मु0अ0सं0 044/2010 अन्तर्गत धारा 356,392 भादवि थाना नगरा जनपद बलिया ।
5. मु0अ0सं0 137/2010 अन्तर्गत धारा 379,411 थाना नगरा जनपद बलिया ।
6. मु0अ0सं0 174/2013 अन्तर्गत धारा 110(G) द0प्र0सं0 थाना नगरा जनपद बलिया ।
7. मु0अ0सं0 371/2012 अन्तर्गत धारा 4/25 Arms Act थाना नगरा जनपद बलिया ।
8. मु0अ0सं0 155/2010 थाना नगरा जनपद बलिया ।