13 अगस्त (गुरुवार) 1942 : जानकी देवी ने कलेक्ट्रेट पर फहराया झंडा
बलिया।। आज का दिन बलिया के इतिहास मे स्वर्ण अक्षरों मे अंकित है। आज ही के दिन बलिया की मातृ शक्तियों ने वीरांगना जानकी देवी(पुत्री भृगु राम कुर्मी (पटेल ) पति -देवनाथ )के नेतृत्व मे अंग्रेज अधिकारियो और जजों को भागने पर मजबूर कर अंग्रेजो को अपनी शक्ति का एहसास कराया था। या यूँ कहे कि गुलाम भारत मे बलिया की मातृ शक्ति जानकी देवी ने परगना अधिकारी को भगा कर खुद उसकी कुर्सी पर बैठकर बलिया के पराक्रम के इतिहास को आकाश पर पहुंचाने का काम किया।
13 अगस्त सन् 1942 तक जिले में एक छोर से दूसरे छोर तक आन्दोलन का वातावरण पूर्ण रूप से तैयार हो गया था। बलिया शहर में 12 अगस्त की छात्रों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष, छात्रों की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई और 30 छात्रों की गिरफ्तारी की घटनाओं को देखते हुए 13 अगस्त को महिलाओं ने जुलूस का नेतृत्व किया । श्री भृगुराम कुर्मी (पटेल )ने अपने घर की सभी महिलाओं जिसमें उनकी स्त्री तथा पुत्रियाँ थीं जलूस में भेज दिया। जुलूस कचहरी नारे लगाते हुए पहुंचा। जहाँ महिलाओं ने अदालतों में नारा लगाया ।
वीरांगना जानकी देवी और इनकी टोली की महिलाओ ने उस समय आंदोलन किया ज़ब ब्रिटिश हुक्मरानो के द्वारा छात्रों और आंदोलनकारियों पर बर्बर तरीके से अत्याचार करके आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रहा था और जिले के सभी बड़े नेता ठाकुर जगन्नाथ सिंह, श्री राधामोहन सिंह, श्री चित्तू पांडे, श्री महानन्द मिश्र आदि जेल मे बंद कर दिए गये थे।
इसी दिन सायंकाल कांग्रेस कार्यालय से ताले तोड़ कर सभी कागजात निकाल लिये गये जहाँ पुलिस पहरा दे रही थी। कुछ कागजात नष्ट कर दिये गये जिसमें कांग्रेसजनों का नाम था। बांसडीह तहसील में संगठन का कार्य फौजी तरीके पर किया गया था। लोगों को यह बतला दिया गया था कि जब कभी शंख और नगाड़े की आवाज सुने तो लोग इसे खतरे की सूचना समझें और अपने-अपने हथियारों को लेकर बाहर निकल आावें ।
13 अगस्त को ही बाँसडीह थाने का एक सिपाही कोडर गांव पहुंचा। वहाँ के मण्डल के सभापति ने उस सिपाही को पकड़वा माँगा और उसे 24 घंटे की सजा दी । उसे यह हिदायत दे कर छोड़ दिया गया कि बिना मेरी आज्ञा के इस गाँव में कभी प्रवेश न करना । खेजुरी मंडल के कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने मंडल कार्यालय का ताला तोड़ कर झंडा फहरा दिया, जिस पर पुलिस ने कब्जा किया था । इस सम्बन्ध में इन्द्रजीत तिवारी, नन्दलाल शर्मा, केदारनाथ राम आदि 6 व्यक्ति पकड़े गये ।
भूपनारायण सिंह, सुदर्शन सिंह, परशुराम सिंह, राम जनम पांडेय, कूदन मिश्र, नागेश्वर मिश्र और पारस राय को इस कांड के लिए मुख्य जिम्मेदार ठहराया।
भगवती सिंह हेड कांस्टेबल की रतनपुरा स्टेशन कांड की रिपोर्ट
भगवती सिंह ने अपनी रिपोर्ट मे कहा कि जब स्टेशन पर गाड़ी खड़ी हुई तो मजमा मे से अंदाजन 5-6 सौ आदमी ट्रेन की इंजन की तरफ लपके और इंजन के पास वाले डब्बे को हथोंड़ी से तोड़ने लगे। उस डब्बे मे काफ़ी माल था जिसकी हिफाजत के लिए ताबेदार के साथ गार्ड ट्रेन भी मौजूद था। कार मनसवी समझ कर डब्बे से ताबेदार अपने गारद को लेकर उतर गया और मजमा खिलाफ कानून से एलान करके कहा कि अगर तुम लोग फौरन हट नही जाते हो तो हम गोली चला देंगे। मजमा बजाय फरी होने के ढेला मारते हुए व गाली गुफ्ता देते हुए उसी डब्बे की तरफ आ गया था।
एक राउंड गोली हमारे सिपाहियों ने और एक राउंड गोली ताबेदार ने मजमा के ऊपर फायर किया। मजमा गिरता पड़ता भाग निकला। चंद आदमी गोली से घायल होने पर कुछ फासले पर गिर गये, जिनको मजमा उठाकर भाग गया। मजमा फरी होने के बाद मैंने मुनासिब नही समझा कि ट्रेन देर तक खड़ी रहे और ड्राइवर को कहा कि फौरन गाड़ी को आगे बढ़ाओ और वहां से पूरब ट्रेन मजकूर लेकर स्टेशन बलिया आया हूं।