अलका गुप्ता व इनकी टीम की 16 गाइड्स ने जीती प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता, प्रधानाचार्य ने टीम को किया सम्मानित
हरदोई।। वैदिक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संचालित वीरांगना गाइड कम्पनी की हिमालय वुड़ प्रशिक्षण प्राप्त अलका गुप्ता व उनकी टीम की 16 गाइड्स को प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता जीतने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। गाइड कैप्टन व शिक्षिका अलका गुप्ता ने बताया की वर्ष 2021-22 मे उनके निर्देशन में वीरांगना गाइड कम्पनी की 16 गाइड्स ने प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता हेतु वर्ष भर विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता व वृक्षारोपण संबंधी कार्य किये थे। गाइड विंग से अलका गुप्ता व स्काउट विंग से रमेश चंद्र वर्मा ने इसकी रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजी थी। जिसमें गाइड कैप्टन अलका गुप्ता व उनकी टीम का चयन राज्य स्तर पर हुआ उसके पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री शील्ड के लिए चयनित की गयी।
शनिवार को इसके प्रमाण पत्र व वैज जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा अलका गुप्ता को प्रदान किये गये थे। जिसे आज विद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षिका अलका गुप्ता , गाइड खुशी पाठक, सौम्या वर्मा, अंजली श्रीवास्तव, पायल तिवारी, सोनल तिवारी, अनामिका देवी , केसर गुप्ता निधि वर्मा, वंशिका, अंशिका तिवारी, अनुष्का तिवारी, रिंकी मिश्रा, ज्योति, वैष्णवी कश्यप , समृद्धि दीक्षित को प्रदान किये गये। प्रधानाचार्य व सभी अध्यापकों ने विद्यालय का नाम रोशन करने पर सभी को बधाई दी व निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।