Breaking News

अमृत भारत स्टेशन के रूप में 41 करोड़ की लागत से चमकेगा बलिया रेलवे स्टेशन : वीरेंद्र सिंह मस्त

 


बलिया।। सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रयास से बलिया रेलवे स्टेशन का उत्तरोतर विकास का कार्य चल रहा है। रेलवे स्टेशन को और सुंदर और आकर्षक बनाने के लिये श्री मस्त के प्रयास से 41 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि मिली है। मीडिया को जारी पत्र के माध्यम से श्री मस्त ने बलिया की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा है कि आपको बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि  प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय रेल का दिन प्रतिदिन तेजी से विकास हो रहा है। उसी क्रम में लोकसभा क्षेत्र "बलिया के बलिया स्टेशन का विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहा है, जिस पर 41 करोड़ रूपये भारतीय रेल द्वारा खर्च किये जाएंगे। इसमें आकर्षक द्वितीय प्रवेश द्वारा का निर्माण, आधुनिक सुख-सुविधाओं का विस्तार इस योजना के अंतर्गत स्टेशन के दोनों तरफ के अप्प्रोच रोड का विकास किया जाएगा। प्लेटफर्मों पर दावी दान तथा प्लेटफार्म संख्या 2 एवं 3 पर पापी सुविधाओं का विस्तार प्रसारणों का निर्माण, बुकिंग व पार्सल कार्यालय का निर्माण, 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण, यात्रियों के लिए 4 लिफ्ट व 4 एस्किलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन कार्यों के पूरा होने से ऋषि-मुनियों तथा वीर सेनानियों की इस धरती पर आने-जाने वाले यात्रियों को एक नया एहसास होगा।







 वीरेंद्र सिंह मस्त ने अपने जारी बयान के माध्यम से कहा है कि उपरोक्त योजना की शुरुआत दिनांक 6 अगस्त 2023 को सुबह 9 बजे से  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र भाई मोदी  द्वारा किया जाएगा, जिसमें उनका वर्चुअल संबोधन हम सभी को प्राप्त होगा। आप सभी लोकसभा क्षेत्रवासियों से अनुरोध है की इस ऐतिहासिक विकास कार्य के शुरुआत में होने वाले  प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में उपस्थति हो कर इसका साक्षी बने और माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति इस पुनीत कार्य हेतु आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करें।