देश के 508 ( यूपी के 55 शामिल ) रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की रविवार को पीएम मोदी रखेंगे आधारशीला, यूपी के विभिन्न जिलों में ये रहेंगे मौजूद
लखनऊ।। देश के 508 रेलवे स्टेशनों के होगा कायाकल्प, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रखेंगे आधारशिला, रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए आधारशिला रखेंगे, 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखेंगे आधारशिला, 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगें, अमृत भारत स्टेशन योजना में यूपी के 55 स्टेशन शामिल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल, अलग-अलग स्टेशनों से कार्यक्रम में जुड़ेंगे केंद्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री मोदी के सम्बोधन को सुनेंगे कार्यकर्ता-नेता, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी बादशाहनगर स्टेशन पर रहेंगे, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी स्टेशन से जुड़ेंगी, केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय चंदौली स्टेशन से जुड़ेंगे, कौशल किशोर उतरटिया जंक्शन, लखनऊ में रहेंगे, अनुप्रिया पटेल विन्ध्याचल, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर, जनरल वीके सिंह गाजियाबाद, रमापति राम त्रिपाठी देवरिया, राजवीर सिंह राजू भैय्या कासगंज, हरीश द्विवेदी बस्ती, सत्यदेव पचौरी कानपुर सेंट्रल, वीरेन्द्र सिंह मस्त बलिया, साक्षी महाराज उन्नाव जंक्शन, हेमा मालिनी गोवर्धन प्रेविजिनल, लल्लू सिंह दर्शननगर, राजेश वर्मा सीतापुर जंक्शन, उपेन्द्र रावत बाराबंकी, दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़, वीपी सरोज जौनपुर, रमेश चन्द्र बिन्द भदोही, अनुराग शर्मा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, मुकेश राजपूत फर्रूखाबाद, सत्यपाल सिंह मोदीनगर, प्रदीप कुमार शामली, राजेन्द्र अग्रवाल हापुड़, घनश्याम लोदी रामपुर, जय प्रकाश रावत हरदोई, केशरी देवी पटेल फूलपुर, संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ जंक्शन, पकौड़ी लाल चौपन, राजकुमार चाहर अछनेरा से कार्यक्रमों में शामिल होंगे।