Breaking News

सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, महीनो से अनुपस्थित दंत चिकित्सक समेत 7 को जारी किया नोटिस



सोनवानी बलिया।। ब्लॉक बेलहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी का औचक निरीक्षण मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जयंत कुमार और डीपीएम डाक्टर आरबी यादव ने किया। सीएमओ ने चिकित्सक रूम, फार्मेसी वार्ड, प्रसव रूम, एक्स-रे रूम, लैब, टेली परामार्श केंद्र, फार्मासिस्ट रूम, स्वास्थ्य केंद्र पर लगे आरओ प्लांट व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजिका, शिशु जन्म पंजिका आदि रजिस्टरों का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान एक डाक्टर समेत सात स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले, जिनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।





सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी पर पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जयंत कुमार व डीपीएम डॉ. आरबी यादव ने महीनों से अनुपस्थित चल रहे दंत चिकित्सक सहित सात स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। वही पत्रकारों के सुझाव पर एक्स-रे को डिजिटलीकरण तथा लैब को बड़ा व सुविधाजनक बनाने का आश्वासन दिया।


बताया कि गर्मी के सीजन में बढ़ रहे आई फ्लू से सम्बंधित जो दवाएं व ड्रॉप यहां उपलब्ध नहीं है, उसे तत्काल ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस मौके पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर मुकर्रम अहमद, डॉक्टर जगमोहन प्रसाद , बीपीएम राकेश कुमार सिंह, बीसीपीएम संजय कुमार यादव,  डॉक्टर, फार्मासिस्ट व स्टाफ नर्स, नर्समेन्टर दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।