भौतिक विज्ञानी श्री उमाशंकर त्रिपाठी का हुआ निधन,91 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
बलिया।। टीडी कॉलेज में भौतिक विज्ञान विभाग के पूर्व प्रवक्ता श्री उमाशंकर त्रिपाठी अब नहीं रहे। श्री त्रिपाठी का निधन 91 वर्ष की अवस्था में हृदय गति रुकने से उनके गृह जनपद गोरखपुर में हो गया । सोमवार को महाविद्यालय को अपरान्ह 2:30 बजे शोक सभा आयोजित की गई जिसमें शिक्षकों-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखते हुए गतात्मा की शांति हेतु प्रार्थना की ।
बता दे कि स्व उमाशंकर त्रिपाठी जी बेहद कर्मठ अध्यापक थे। साथ ही वे शिक्षक संघ के जुझारू नेता भी रहे। उस दौर को याद करते हुए वरिष्ठ शिक्षकों कहा कि त्रिपाठी जी शिक्षक-हित के लिए हमेशा संघर्ष को तैयार रहते थे। वे वर्तमान शिक्षक नेताओं के प्रेरणा स्रोत होते हैं तथा सदैव याद किए जाते रहेंगे।