Breaking News

मुख्यमंत्री योगी ने लोकभवन में राखी बंधवाई व प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं






लखनऊ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में स्कूली बच्चियों से राखी बंधवाई। साथ ही कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन का पावन पर्व है, प्रदेश की सभी बहनो को शुभकामनाये,आप सभी बहनो को परिवहन निगम की बसों मे व सिटी बस मे फ्री यात्रा सेवा दी है,आप लाभान्वित होंगे ।

कहा कि आज प्रधानमंत्री की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को नई ऊंचाई मिल रही है। हमारा समाज प्राचीन काल से मातृ शक्ति को आगे बढ़ाता रहा है, समय अनुरूप अगर इसमे कोई विकृति आ गयी तो शासन की योजनाए समय समय पर चलायी जा रही है।  बेटी सिर्फ बेटी है,उसे निरंतर आगे बढ़ने का अवसर मिलना ही चाहिए ।हम अक्सर जब नियुक्ति पत्र वितरित करते है तो विभिन्न बोर्ड के मेरिट सूची मे बिना भेदभाव के जब परिणाम आने लगे तो बेटियों के परीक्षा परिणाम ज्यादा आने लगे। आज बेटियों का आत्मविश्वास यह बताता है कि सरकार की योजना सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है ।2017 मे जब हम सरकार मे आये तो हमने देखा बेसिक स्कूलों के विद्यालयों मे बेटियाँ नंगे पाँव स्कूल जाती थी,क्योंकि बेटियां सबसे पहले परिवार मे ही अभिभावकों द्वारा भेदभाव को झेलती है ।



मैने बुंदेलखंड के दौरे मे देखा,जब एक बेटी से मिला उसके पाँव मे जूते नही थे,तब हमने संकल्प लिया,बेसिक स्कूलो मे यूनिफार्म जूते,स्वेटर आदि देने की योजना चलाई, इससे बेटियों के सहारे बालक भी लाभान्वित होते है। कहा कि हमारे पास 2017-,18 मे चैलेन्ज था,बालक बालिकाओं के अनुपात मे विभिन्नता थी, आज हमने उस अनुपात को 38 की संख्या मे कमी लाकर अनुपात को सही करने मे सफलता पायी है।





उत्तरप्रदेश मे कभी राष्ट्रीय अनुपात मे काफी पीछे था,आज शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर मे उत्तरप्रदेश ने बड़ी सफलता हासिल की।इससे प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम से काफी सहायता मिली।कन्या सुमंगला योजना मे बेटी के जन्म लेते ही दो हजार रु तत्काल दिये जा रहे है,बेटी को लोग अभिशाप न माने इसके लिए ये योजना चलाई गयी। मिशन इंद्रधनुष अंतर्गत बेटी एक वर्ष की हो तो उसके पास एक हजार पहुंचा दिया जाता है,बेटी हाइस्कूल के बाद इंटर मे जाती है तो 5 हजार रू दिये जाते है,इससे आगे भी बेटी के विवाह योग्य होने पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्य कर रही है।

अब तक इस योजना मे प्रदेश की 14 लाख बेटियां लाभान्वित हुई है, जबकि 23-,24 मे एक लाख से अधिक बेटियों को नई संख्या मे जोड़ा गया,यानी अबतक करीब सोलह लाख से ज्यादा बेटियां कन्या सुमंगला योजना से लाभन्वित होने लगी है ।