डिप्टी सीएम का निर्देश चढ़ा परवान : बलिया में गोंड खरवार जाति को मिलेगा एसटी का प्रमाण पत्र, डीएम ने जारी किया निर्देश
बलिया। जनपद में गोड़ व खरवार जाति के लिए शासनादेश के मुताबिक एसटी प्रमाण पत्र बनवाया जाय।इस सम्बन्ध में भाजपा नेता व जिलाधिकारी के बीच बैठक में तय हुआ की प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
गुरुवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से गोड़ खरवार को एसटी प्रमाण पत्र जारी करने में अधिकारियों द्वारा हिलाहवाली की शिकायत की गई थी।श्री मौर्य ने इसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से शासनादेश के मुताबिक प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया। शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, विधायक केतकी सिंह व अनुसुचित जनजाति मोर्चा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गोंड के साथ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया की शासनादेश के मुताबिक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।