सकुशल सेवानिवृत हो जाना वर्तमान समय का सबसे बड़ा सम्मान : सीएमओ
बलिया।। आज के दौर में एक सरकारी कर्मचारी का बेदाग होकर सेवानिवृत हो जाना, सबसे बड़ा सम्मान है। यह उदगार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जयंत कुमार ने एक्सरे टेक्नीशियन सुशील कुमार ओझा के सेवानिवृत्ति के पश्चात् दिये गये बिदाई व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में व्यक्त किया। कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी के बिदाई समारोह में उपस्थित साथियों की संख्या बताती है कि अन्य लोगों के साथ कर्मचारी / अधिकारी का व्यवहार कैसा था। कहा कि दूसरे के प्रति दर्शाये गये सम्मान और सहयोगात्मक व्यवहार, आपके सेवानिवृत हो जाने के बाद भी कार्यालय के सहयोगियों द्वारा याद किया जाता है। यही एक सरकारी कर्मचारी द्वारा कमाया गया सच्चा धन होता है।
डॉ जयंत कुमार ने कहा कि श्री ओझा जी एक व्यवहार कुशल और कर्त्तव्यनिष्ठ कर्मी थे। मै इनके सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन को सुखय व दीर्घायु होने की कामना करता हूं। अन्य चिकित्सकों और सहकार्मियों ने भी श्री ओझा के साथ बिताये गये पलों और इनकी व्यवहार कुशलता को शेयर करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बता दे कि सुशील कुमार ओझा एक्सरे टेक्नीशियन जिला क्षय रोग चिकित्सालय बलिया को सेवानिवृत्ति पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जयंत कुमार की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में डॉ देवेंद्र सिंह एसीएमओ, डॉ संजय राय एसीएमओ, डॉ योगेंद्र दास उप मुख्य चिकित्साधिकारी, और डॉ एसके यादव चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बलिया विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस बिदाई समारोह में जनपद के समस्त एक्सरे टेक्नीशियन परिवार की तरफ से सुशील कुमार ओझा को अंगवस्त्रम व अन्य कई उपहारों को प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छोटेलाल अध्यक्ष, आरबी यादव मंत्री एल टी संघ, मलय पांडेय अध्यक्ष डीपीए संघ, राकेश कुमार सिंह टी बी एच वी, धीरेन्द्र कुमार गुप्ता वरिष्ठ सहायक के साथ ही टीबी क्लिनिक बलिया के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एक्सरे टेक्नीशियन संवर्ग के अशोक राय, अजय कुमार, सत्य प्रकाश यादव, संजय सोनी, धनंजय चौबे, विनोद कुमार, संदीप यादव, विनोद कुमार यादव, राम विलास, चंद्र प्रकाश पटेल, बृजपाल सिंह, एवं जनपद के अन्य संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद रहे।