Breaking News

आरक्षी राकेश को मिलेगा डीजीपी सिल्वर मेडल




बलिया।।स्वतंत्रता दिवस-2023 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उप्र की ओर से जिले के सर्विलांस सेल में कार्यरत कांस्टेबल राकेश यादव को भी सिल्वर मेडल मिलेगा। राकेश को शौर्य के आधार पर प्रशंसा सिंह सिल्वर मिलेगा। निश्चित रूप से बलिया पुलिस के लिए यह गौरव की बात है।




पूरे प्रदेश में शौर्य के आधार पर 53 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा चिन्ह गोल्ड तथा 252 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा चिह्न सिल्वर मिल रहा है। इससे पहले भी कांस्टेबल राकेश यादव को विभिन्न अवसरों पर बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र मिल चुका है।