टीडी कॉलेज : हर घर तिरंगा जागरूकता के लिये निकाली रैली
बलिया।। सोमवार दिनांक 14 अगस्त, 2023 को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना एवम राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वाधान में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर तिरंगा जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रविन्द्र नाथ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।
रैली मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एव स्वयंसेविकाए, एन सी सी कैडेट्स देश भक्ति तथा हर घर तिरंगा जागरूकता नारा लगाते हुए टीडी कॉलेज चौराहा से होते हुए मिड्ढी चौराहे तथा जिलाधिकारी कार्यालय से होते हुए महाविद्यालय परिसर में आकार समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रो निशा राघव, प्रो अशोक कुमार सिंह, एन सी सी अधिकारी डॉ अखिलेश प्रसाद, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।