Breaking News

रतसर इंटर कॉलेज के छात्र त्रिभुवन सिंह ने सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में हासिल की छठवीं रैंक, विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित



बलिया।  रतसर इंटर कालेज के छात्र त्रिभुवन सिंह द्वारा सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पास करके एनआईआरएफ के द्वारा जारी अखिल भारतीय रैंकिंग- 2023 के कॉलेज कैटेगरी में छठे तथा दिल्ली विश्विद्यालय के दूसरे सबसे बडे कालेज आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज मे चयनित होकर क्षेत्र व रतसर इंटरकालेज का नाम रौशन किया है। इस सफलता पर विद्यालय परिवार द्वारा बलिया बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर एक समारोह आयोजित कर त्रिभुवन को सम्मानित किया गया।



उक्त अवसर पर इंटर कालेज के प्रबंधक मुक्ता नन्द सिंह व रतसर कला की पूर्व प्रधान स्मृति सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गड़वार थानाक्षेत्र के शाहपुर निवासी लल्लन सिंह के सुपुत्र त्रिभुवन सिंह द्वारा ग्रामीण अंचल से निकलकर देश के अति प्रतिष्ठित कालेज मे चयनित होना निश्चित ही क्षेत्र व कालेज परिवार के लिए गर्व की बात है। त्रिभुवन ने अपनी सफलता का श्रेय इंटर कालेज के अध्यापक विजय पांडेय व कमलेश वर्मा तथा माता-पिता को देते हुए कहा की हमारा लक्ष्य भारत की प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा मे चयनित होना है। उक्त कार्यक्रम मे अक्सा फांउडेशन की सचिव दीप्ती सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ने किया।