धनंजय चौबे बने एक्सरे टेक्नीशियन एसोसिएशन के निर्विरोध जिला अध्यक्ष
बलिया।। रसड़ा स्थित एक मैरेज हॉल में उत्तर प्रदेश एक्सरे टेक्नीशियन एसोसिएशन की बलिया इकाई का रविवार को चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमें पदाधिकारियों का चुनाव सर्व सम्मति से किया गया। इसमें धनंजय चौबे को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया। मंत्री पद पर चंद्र प्रकाश पटेल और उपाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार यादव का और कोषाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार राम एवं संप्रेक्षक के पद पर राम विलास राजभर को भी सर्व सम्मति से चुना गया । सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलायी गयी । शपथ लेने के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष धनंजय चौबे ने कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी दी गई है,उसे हर संभव प्रयास व निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करूंगा।
बता दे कि रविवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पर उत्तर प्रदेश एक्सरे टेक्नीशियन एसोसिएशन बलिया ईकाई का चुनाव के बाद गठन किया गया। यह चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष राम मनोहर कुशवाहा, प्रांतीय महासचिव दिलीप कुमार यादव, चुनाव अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, की देख रेख में हुआ, जिसमे सर्व सम्मति से संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक डॉ मनीष जयसवाल ने चयनित जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार चौबे, मंत्री चन्द्र प्रकाश पटेल, उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, संप्रेक्षक राम विलास राजभर, कार्य कारिणी सदस्य सत्य प्रकाश एवं बृजपाल सिंह के नामों की घोषणा की । प्रांतीय अध्यक्ष राम मनोहर कुशवाहा द्वारा मनोनीत सदस्यों को प्रमाण पत्र देते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उन्होंने उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी संगठन के बेहतरी के लिए कार्य करेगी। नव निर्वाचित अध्यक्ष धनंजय कुमार चौबे ने डॉ मनीष जायसवाल को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जिस विश्वास मुझे निर्वाचित किया गया उस पर खरा उतरूंगा - धनंजय
रविवार को उत्तर प्रदेश एक्सरे टेक्नीशियन एसोसिएशन बलिया ईकाई का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो जाने पर उपस्थित सभी कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनंजय चौबे ने कहा कि जिस विश्वास पर आप लोगों ने मुझे स्नेह के साथ निर्वाचित किया है, कभी भी कोई शिकायत का अवसर नहीं दूंगा। आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा। यही नहीं मैं उम्मीद करता हूं कि शासन के मंशानुरूप हम सभी मिलकर काम करेंगे ताकि हमारा संगठन काम के बल पर ऊंचाई तक पहुंचे।
इस मौके पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ के जिला अध्यक्ष मलय कुमार पांडेय, डीपीआरए अध्यक्ष अनिल कुमार राय, शैलेश कुमार सिंह, पंकज राय, विनयकांत यादव, अभय चंद श्रीवास्तव, दिलीप कुमार यादव, सत्य प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।