गंगा समग्र-रसड़ा,गोरक्ष प्रान्त ने प्रभात फेरी के बाद किया पौधरोपण
रसड़ा बलिया।। स्वतंत्रता दिवस शुभ अवसर पर गंगा समग्र-रसड़ा,गोरक्ष प्रान्त(उ.प्र.) के तत्वाधान में छिब्बी ग्राम सभा, चिलकहर खण्ड में बिसेन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय से प्राथमिक पाठशाला छिब्बी तक हरियाली जनजागरुकता के लिए प्रभात फेरी के पश्चात पौधारोपण का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अनुज जी,विपेन्द्र सिंह,रामाशीष सिंह,हरेराम सिंह,बी.पी. शर्मा,सतीश सिंह,अमित सिंह,सुनील सिंह,अरविन्द सिंह,मनोज यादव,अतुल सिंह, सियाराम चौहान सह खंड कार्यवाह चिलकहर,राहुल जी मुख्य शिक्षक जाम शाखा आदि सम्मानित ग्रामीणों के कर कमलों से संपन्न हुआ।
जिला प्रचारक अनुज जी ने राष्ट्र भक्ति गीत गाकर राष्ट्र और प्रकृति हेतु समाज के कर्तव्य के प्रति सजग किया। गंगा समग्र-रसड़ा के जिला संयोजक विनय कुमार बिसेन ने स्वतंत्रता के व्यापक अर्थ को समझाते हुए पंच तत्वों के संरक्षण,संवर्धन व शुद्धता के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने,जैविक कृषि अपनाने के लिए आहवाह्न किया। अंत में मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में भरत सिंह,राजनारायण सिंह,प्रमोद सिंह,आनंद सिंह,रामप्रताप सिंह,अंगद चौहान,अंकित सिंह,पवन चौहान, कृष्णा चौहान,रंजीत चौहान,धनजीत चौहान,प्रिंस यादव,कल्लू चौहान,वसंत चौहान,आयुष यादव,मंजीत चौहान,अनुराग शर्मा,राकेश ठाकुर आदि सम्मानित ग्रामीण सम्मिलित रहें।