जनशिकायतों का हो त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण: ज़िलाधिकारी
बलिया।। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। ख़ासकर संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आने वाली शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। सिकंदरपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जनसुनवाई के दौरान उन्होंने जनता की शिकायतों को सुना। इस अवसर पर राजस्व,पुलिस, विद्युत, विकास , चकबंदी आदि विभागों के कुल 140 मामले आए, जिनमें 10 का मौक़े पर निस्तारण कराया।शेष शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी जितना जल्द हो सके, निस्तारण कर अपलोड करना सुनिश्चित करें। भूमि विवाद के मामलों में निर्देश दिया कि राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौक़ा मुआयना करके सही व्यक्ति को न्याय दिलाएँ। इस अवसर पर एएसपी दुर्गा शंकर तिवारी, एसडीएम रवि पासवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।