नरही थाना क्षेत्र में नदी के रास्ते गोतस्करी, भरौली पिकेट पर वसूली, वीडियो वायरल
बलिया।। नरही पुलिस का विवादों से लगता है चोली दामन का संबंध है। कभी अवैध बालू खनन को लेकर तो कभी अवैध शराब की तस्करी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नरही थाना इस समय भरौली पिकेट / कोरंटाडीह चौकी के पास वसूली और गंगा नदी के रास्ते नाव से गो वंशीय पशुओं की तस्करी का वीडियो वायरल होने के कारण चर्चा में है।
बता दे कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से पशु तस्करों को काम आसान हो गया है। ये लोग पलियाखास बड़काखेत के दियारे क्षेत्र पशुओं को पहले जमा कर रहे है, फिर मोटर चालित नाव के सहारे बिहार भेज रहे है। इसका वीडियो वायरल हो गया है।
वही भरौली पिकेट पर सीसीटीवी कैमरा लगने के बावजूद गाड़ियों से अवैध वसूली जारी है। वही कोरंटाडीह पुलिस चौकी के पास ब्रेकर / पिकेट पर वसूली का वीडियो वायरल हो गया है। वसूली में पुलिस का सहयोग सफेदपोश व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद के आने के बाद लगा था कि बिहार सीमा से अवैध व्यापार पर रोक लगेगी, लेकिन अब तक सीमावर्ती किसी भी थानेदारों पर कार्यवाही न होने से जनता का वह विश्वास भी टूट रहा है।