भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के साहित्यिक प्रकोष्ठ का हुआ गठन,शीध्र ही प्रदेश के सभी जिलों में होगा साहित्य प्रकोष्ठ का विस्तार -- डॉ चौरसिया
सुलतानपुर।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में रामरती नन्हकू वर्मा महाविद्यालय के भव्य सभागार में लोक भूषण डॉ० आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप' की अध्यक्षता एवं आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' के कुशल संचालन में प्रेमचंद जयंती समारोह सोल्लास सम्पन्न हुआ ।
उक्त कार्यक्रम में परिषद के जिला अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सिंह जटायु सहित अन्य पदाधिकारी साहित्यकारों और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के अयोध्या मण्डल अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी , जिला प्रभारी नरेंद्र द्विवेदी तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी पत्रकारों की मौजूदगी में प्रयागराज से पधारे महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक एवं साहित्यांजलि प्रभा पत्रिका के संपादक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने अवध साहित्य अकादमी का प्रतिनिधित्व करते हुए समस्त कलमकारों को यथा योग्य सम्मान पत्र , पुष्प पत्रम्,अंग वस्त्रम् से विभूषित किया और समाज, राष्ट्र के सृजन में कलम चलाने का आह्वान किया।
डॉ उपाध्याय के दिशा निर्देशन में महासंघ के साहित्यिक प्रकोष्ठ का गठन किया गया। अयोध्या मंडल अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी ने सुलतानपुर इकाई के साहित्य प्रकोष्ठ में जिला प्रभारी राज बहादुर राना एवं सचिव ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि और अमेठी जिला प्रभारी अजय जायसवाल अनहद एवं सचिव उदय राज वर्मा उदय के पद नियुक्ति की घोषणा की । शिक्षक व वरिष्ठ साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा सरल को अयोध्या मंडल प्रभारी बनाया गया।जिस पर सम्मानित साहित्यकारों और पत्रकार बंधुओं ने करतल ध्वनि के साथ सहमति जता कर शुभकामनाएं ज्ञापित किया।
सर्वेश कांत वर्मा ने कहा कि शीघ्र ही अयोध्या मंडल के अन्य जनपदों में भी साहित्य प्रकोष्ठ की इकाई गठित कर दी जाएगी और प्रतिमाह साहिब प्रकोष्ठ द्वारा गोष्ठियों और विचार श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ साहित्य प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी डॉ राम लखन चौरसिया ने घोषणा की कि अन्य मंडलों में भी जल्द ही साहित्य प्रकोष्ठ की इकाइयां गठित कर दी जाएगी और साहित्यकारों के सम्मान में विभिन्न आयोजनों को मूर्त रूप दिया जाएगा।