चोरी की बढ़ती घटनाओं से दवा व्यवसायी चिंतित, बैठक कर व्यक्त किया रोष
बलिया।। शनिवार को बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक दवा मार्केट(नारायण कटरा) में सम्पन्न हुई। एजेन्डे के अनुसार विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। इस बैठक के मुख्य विषय मे सीसीटीवी लगाने के बाद भी टीनएजर बच्चों द्वारा अपने ऐश एवं नशे की पूर्ति हेतु चोरी की घटनायें को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कोई भी शिकार हो सकता है।
ज्ञात हो कि 24-08-2023को बाँसडीह की विधायक केतकी सिंह की नानी स्व० शारदा सिंह जी के श्राद्ध कर्म में बीसीडीए के पदाधिकारीगण सम्मिलित होने सायं 6:15पर पहुँचे थे ।वहाँ से एक पदाधिकारी अनिल त्रिपाठी जो कि मेडिकल रिप्रजेन्टेटीव अजित सिंह की मोटरसाईकल हीरो स्प्लेंडर पल्स (गाड़ी नं० यूपी 60-एस5008)लेकर गये थे,उस पर चोर ने हाथ साफ कर दिया ।यह घटना सीसीटीवी मे कैद है। फुटेज व तहरीर बलिया कोतवाल को दे दिया गया है।बलिया कोतवाली पुलिस टीम गठित कर चोर की तलाश जारी कर दी हैं।
दवा व्यापारी लगातार बढ़ती चोरी व छीनैती पर गहरा रोष व्यक्त किये।इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी,बिनोद गुप्ता,मनोज श्रीवास्तव,संतोष चौरसिया,संजय दुबे,धनश्याम सिंह,राजेश,हिरु,बिरू,राजेन्द्र,प्रवीण,राकेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता आनन्द सिंह एवं संचालन महामंत्री बब्बन यादव ने किया।