Breaking News

बिना तथ्यों के नकारात्मक खबर चलाने वाले पत्रकारों के लिये बुरी खबर, नकेल कसने के लिये जारी हुआ आदेश

 


लखनऊ।।बिना पुष्टि के तोड़-मडोर कर  गलत तथ्यों पर नकारात्क खबर करने वाले पत्रकारों, मीडिया संस्थानों, यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टलों के लिये बुरी खबर है। अब अगर इनके द्वारा नकारात्मक खबरों को जानबूझ कर चलाया गया / प्रकाशित किया गया तो जिलाधिकारी द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। ऐसी खबरों को पहले जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेकर संबंधित पत्रकार, संस्थान को पत्र भेज कर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और जबाब से संतुष्ट न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसकी मॉनिटरिंग मुख्यालय लखनऊ से की जायेगी। प्रमुख सचिव संजय कुमार ने इस आशय का पत्र सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को प्रेषित किया है।

 बता दे कि सरकार 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उन यूट्यूब और पोर्टल पर लगाम लगाना चाहती है, जो बिना सही तथ्यों के खबरो को दूसरा एंगल दे कर अपने व्यूज के लिए  रायता फैलाते है।