Breaking News

वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को, रेडक्रॉस और पत्रकार महासंघ ने संयुक्त रूप से किया है आयोजन



 


बलिया।। इंडियन  रेड क्रॉस सोसाइटी, बलिया एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वधान में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन 23 अगस्त 2023 दिन बुधवार को 11:00 बजे से जिला अस्पताल में किया गया है । इस आयोजन में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक एस ०आनंद के साथ ही सीएमओ बलिया डॉ जयंत कुमार, एसीएमओ डॉ आनंद कुमार, सीएमएस डॉ एसके यादव की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।



  मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत कुमार, रेडक्रॉस बलिया के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह, मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अजित कुमार पाठक ने पत्रकार साथियों और सम्मानित लोगों से स्वेच्छा पूर्वक रक्त दान करने की अपील की है।





सीएमओ डॉ जयंत कुमार ने कहा है कि रक्त दान, महादान है। आपके द्वारा एक यूनिट ब्लड देने से आपकी सेहत पर कोई असर नही पड़ेगा लेकिन आपके द्वारा दान किये गये ब्लड से किसी जरूरतमंद को जीवन जरूर मिल जायेगा। इस लिये मेरी अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करके इस वृहद रक्तदान शिविर को सफल बनावें।