Breaking News

कप्तानों के हाथों में शासन ने लगायी डीएम रूपी हथकड़ी, डीएम यानी सुपर बॉस, बिना मंजूरी कप्तान साहब नही कर पायेंगे एक भी पोस्टिंग



लखनऊ।।

अब बिना डीएम की मंजूरी कप्तान नही कर पायेंगे थानाध्यक्ष की पोस्टिंग, सिंघम बनने वाले आईपीएस अफसरों पर लगी नकेल 

मुख्य सचिव के आदेश ने माहौल में गर्मी बढ़ाई


ज़िलों में DM की अध्यक्षता में होगी कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक


कमिश्नरेट वाले ज़िलों में CP की अध्यक्षता में होगी बैठक,


देखना दिलचस्प होगा अब UPP के सूरमा क्या करते हैं


कानून व्यवस्था की बैठक में पुरानी व्यवस्था बहाल 


डीएम की अध्यक्षता में होगी कानून व्यवस्था की बैठक 


यूपी के 66 जिलों में डीएम लेंगे कानून व्यवस्था की बैठक 


कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर बैठक की अध्यक्षता करेंगे 


मुख्य सचिव ने सभी जिलों के लिए आदेश जारी किये 


इस आदेश का आईपीएस संवर्ग में विरोध हुआ था 


2018 में भी इस मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था 


‘बिना डीएम के मंजूरी थानाध्यक्ष पोस्ट नहीं होगा’ 


सिंघम बने पुलिस कप्तानों के लिए बड़ा झटका


जिलों में डीएम साहब ही सुपर बॉस होंगे