वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट : चयनित लाभार्थियों से की गयी टुल किट देने के नाम पर अवैध वसूली
लगभग 300 लाभार्थियों से हुई है वसूली
बलिया।। एक तरफ सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, के सहारे बेरोजगारों और महिलाओं को स्व रोजगार उपलब्ध करा रही है, तो वही दलाली के माध्यम से अपने विकास का अवसर ढूंढने वाले लाभार्थियों से टुल किट दिलाने के नाम पर जमकर वसूली कर रहे है। बलिया में लगभग 300 चयनित लाभार्थी महिलाओं से 1000 से लेकर 3500 रूपये तक की वसूली की गयी है। वसूली के बाद ज़ब कई माह बीत गये और महिलाओं को टुल किट नही मिले तो सोमवार को ये महिलाये उद्योग केंद्र पर आकर जमकर हंगामा काटा।
मीडिया के कैमरे पर इन महिलाओं ने वसूली की बात की। इनका कहना है कि जल्द से जल्द टुल किट दिलाने के नाम पर महेश व गीता देवी ने 2022-23 सत्र के लिये कई माह पहले रूपये ले लिये लेकिन आजतक टुल किट नही दिलवाये। वही ज़ब इस संबंध में महा प्रबंधक माया राम सरोज जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र बलिया से बात की गयी तो इनका कहना था कि ये अभी एक माह पूर्व ही कार्यभार ग्रहण किये है। पहली बार आज यह मामला उनके संज्ञान में आया है। इसकी जांच करायेगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कहा कि किसी से भी टुल किट के लिये कोई शुल्क जमा नही कराया जाता है।यह भी कहा कि मशीनों को सप्लाई देने वाली फर्म्स से निविदा आमंत्रित की गयी है। उम्मीद है कि शीघ्र चयनित लाभार्थियों को टुल किट मिल जायेगा।