शंकरगढ़ में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह
साहित्यांजलि प्रभा के लघु कथा विशेषांक का लोकार्पण व कवियों का सम्मान करेंगे मुख्य अतिथि मधुकर द्विवेदी
शंकरगढ़ (प्रयागराज )।।आगामी 17 सितंबर को प्रातः 11:00 से शाम 5:00 बजे तक दो सत्रों में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन शंकरगढ़ में मां गंगा श्री कृष्णा गेस्ट हाउस रानीगंज के भाव सभागार में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ख्यातिल्लब्ध साहित्यकार एवं पत्रकार माननीय मधुकर द्विवेदी जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।उपरोक्त जानकारी आयोजक प्रदीप सिंह ने दी है।
श्री सिंह ने बताया कि अनेक साहित्यिक संस्थाओं के सौजन्य सहयोग से राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ हरियाणा दिल्ली और राजस्थान सहित अन्य कई प्रदेश के नामचीन साहित्यकार भाग लेंगे। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के देश दर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया है कि उत्तर भारत की सुपरिचित साहित्यिक संस्था तारिका विचार मंत्र प्रयाग एवं अवध क्षेत्र की साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतिभाओं के उन्नयन में कृत संकल्पित संस्था अवध साहित्य अकादमी और अखिल भारतीय साहित्यिक सांस्कृतिक प्रकल्प साहित्योत्कर्ष के अतुलनीय योगदान में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है।
विगत दो वर्षों से अधिक सक्रिय साहित्यिक पटल काव्य रस की साहित्यिक प्रतियोगिता में निरन्तर अपनी सहभागिता करने वाले कवियों और पवन प्रभात साहित्य मंच के माध्यम से साहित्य को उर्वर बनाने वाले रचनाकारों का सारस्वत सम्मान भी इसी अवसर पर किया जाएगा।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के साहित्य प्रकोष्ठ की यमुनापार इकाई की घोषणा भी इस साहित्यिक समारोह में की जाएगी।
श्री सिंह ने बताया कि विगत चार दशक से यमुना पार प्रयागराज से प्रकाशित पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा के लघुकथा विशेषांक का लोकार्पण इस ऐतिहासिक समारोह के मुख्य अतिथि मा० मधुकर द्विवेदी के कर कमलों से किया जाएगा।
शंकरगढ़ में आयोजित हो रहे पहली बार इस अखिल भारतीय स्तर के समारोह को सफल बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों और साहित्यिक अभिरुचि के सुसंपन्न नवयुवकों ने पूरी तरह कमर कस ली है और नगर की प्रतिष्ठा वृद्धि के लिए सभी कृत संकल्पित हैं। आयोजन की घोषणा मात्र से ही यहां के आयोजन समिति के सदस्यों में अभूतपूर्व उत्साह का संचार हुआ है।