निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन
बलिया।। स्वतंत्रता दिवस के 77 वी वर्षगांठ के अवसर पर ड्रीम डायग्नोस्टिक सेंटर बलिया के प्रोपराइटर डॉ. अमित कुमार है के द्वारा निशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत निशुल्क शुगर जांच, निशुल्क लिवर फंक्शन जांच एवं निशुल्क स्पायरोमेट्री (श्वास जांच) किया गया। इसमें 50 से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन एवं उपरोक्त जांच किये गये।
डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि गरीब और असहाय लोगों के लिए वह हमेशा खड़े हैं और इस तरह के आयोजन ड्रीम डायग्नोस्टिक बलिया एवं वैष्णवी पॉलीक्लिनिक गड़वार के द्वारा समय-समय पर किया जाता रहेगा। डॉ अमित ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस आयोजन में मुख्य सहयोगी डॉक्टर अमित कुमार के साथ डॉक्टर पंकज ओझा डॉ पंकज कुँवर ,डॉ आई .एच . खान , ठाकुर प्रसाद जी , देवेंद्र प्रसाद , आकाश गुप्ता, विशाल सिंह, प्रेम प्रकाश गुप्ता, धनंजय तिवारी,अनुज कुमार , कृष्णा गुप्ता, बृजेश कुमार यादव,रोहित गिरी थे।