दबंगों ने युवक को मारपीट कर किया लहूलुहान
मनियर, बलिया। दबंग दो सगे भाइयों सहित एक अज्ञात ने एक युवक को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाया गया जहां से जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। बलिया से भी उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है ।अब युवक की हालत कुछ ठीक बताई जा रही है।घायल युवक के पिता के तहरीर पर मनियर पुलिस ने सगे दो भाइयों सहित एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घायल युवक के पिता सरल प्रजापति पुत्र लखीचंद्र प्रजापति निवासी बिशुनपुरा थाना मनियर जनपद बलिया ने दिए गए तहरीर में दर्शाया है कि मेरा पुत्र जितेंद्र प्रजापति उम्र लगभग 20 वर्ष बिजलीपुर से मेरे लिए तथा अपने लिए दवा लेकर आ रहा था कि मानिकपुर ढाले के पास बुधवार के दिन शाम करीब 5:30 बजे कमला शंकर यादव एवं दीपक यादव पुत्र गण सर्वजीत यादव निवासी पिंडारी थाना मनियर जनपद बलिया व एक अज्ञात मेरे लड़के को घेर कर लाठी डंडे एवं लात घुसे से बुरी तरह मारे पीटे एवं मेरे लड़के के सर को फोड़ दिया। घटना के समय मेरा लड़का बेहोश हो गया था तथा अभी भी वह अचेत हो जा रहा है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि आरोपियों के यहां दविश दी गई। वह घर छोड़कर भागे हैं ।उनके ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी।