Breaking News

बलिया में घर पर सोयी हुई युवती को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, हुई मौत



मधुसूदन सिंह 

बलिया।।चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट में 27/28 की रात लगभग 3 बजे घर पर सो रही युवती (उम्र लगभग 24 वर्ष ) को गोली मार कर हत्या किये जाने की खबर है। मृतका के सिर में गोली मारी गयी है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गये है। युवती के शव को पीएम के लिये बलिया भेज दिया गया है।



पुलिस अधीक्षक एस आनंद के अनुसार घर वालों से पूंछताछ में पता चला है कि मृतका गुड़िया आँगन में सोयी थी। जबकि अन्य लोग छत पर सोये थे। भोर में गोली चलने की आवाज सुनकर ज़ब वो लोग नीचे आये तो आँगन के पिछले रास्ते से तीन लोगों को भागते हुए देखे है। परिजनों ने घायल गुडिया को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि घटना के शीघ्र खुलासे के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया है। एसओजी की टीम को भी हत्यारों को पकड़ने के लिये लगा दिया गया है।