ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बड़ा बयान : नही बढ़ेगी बिजली की दर ,नेवर पेड एवं मीटर विहीन उपभोक्ता बड़ी समस्या
लखनऊ।।उत्तर प्रदेश में बिजली महंगी नही होगी।ऊर्जा मंत्री ने साफ़ कहा कि फिलहाल शासन और सरकार की बिजली बिल बढ़ाने की कोई मंशा नही है न ही ऐसा कोई प्रस्ताव अभी तक दिया गया गया।
ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि सरकार और शासन का बिजली के दरों में बढ़ोतरी करके उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डालने का कोई इरादा नही है। कहा कि 'जन शिकायतों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई' होंगी।
श्री शर्मा ने कहा कि 'राजस्व प्राप्ति से विद्युत व्यवस्था'को सुदृढ़ किया जायेगा। कहा कि 'विद्युत चोरी पर रोक लगाने के लिए जन-प्रतिनिधि गण बी सहमत' है। साथ ही यह भी कहा कि बिजली विभाग के सबसे बड़े सिरदर्द नेवर पेड एवं मीटर विहीन उपभोक्ता है। श्री शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि 'उपभोक्ता समय से विद्युत बिल जमा कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभा के सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति करने में सहयोग करें।