यमराज बनकर दौड़े ट्रक ने बुझा दिया घर का इकलौता चिराग,ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही बालक की दर्दनाक मौत, साथी बाल बाल बचा
भरौली (बलिया)।। थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर भरौली गांव के सामने यमराज बन कर दौड़े ट्रक की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि साथ में रहा दूसरा लड़का बाल बाल बच गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जूट गयी।
मिली जानकारी के अनुसार भरौली निवासी पिंटू जायसवाल 12 वर्ष पुत्र संजय जायसवाल व प्रियांशु यादव साइकिल से भरौली गोलम्बर की तरफ से आ रहे थे, इसी बीच बलिया की तरफ से जा रही ट्रक यूपी 54 टी 8463 की चपेट में आ गये, जिसके चलते घटना स्थल पर ही पिंटू की मौत हो गई जबकि प्रियांशु बाल बाल बच गया। घटना के बाद जुगाड़ गाड़ी, पिकप और बोलेरो में टक्कर मारते हुए चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।बता दें कि पिंटू चार बड़ी बहनों के बाद घर का इकलौता चिराग था। इस दर्दनाक घटना से परिजनों सहित गांव में शोक व्याप्त है।