हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत सभी परिषदीय विद्यालयों में हुआ रविवार को आयोजन
बलिया।प्रदेश भर में चल रहे 'हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के सभी परिषदीय विद्यालय खुले और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के जीवन पर आधारित भाषण, कविता, गायन व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रत्येक विद्यालय में रैली का आयोजन किया गया।
बच्चों एवम अध्यापकों द्वारा आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वाले महापुरषों को याद किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बीईओ बेलहरी राजीव कुमार गंगवार ने बताया कि नौ से 15 अगस्त के बीच चल रहे उत्सवों में 13 अगस्त (रविवार) को प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए जनपद के सभी स्कूल खुले रहे। सभी स्कूलों में कविता, गायन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण माहौल में प्रतिभाग किया। वहीं, परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए मिड-डे मील की विशेष व्यवस्था की गयी थी। कही बच्चों को खीर-पुड़ी परोसा गया तो कही हलवा या पुड़ी-सब्जी।