Breaking News

अटेवा का घंटी बजाओ कार्यक्रम : सांसद वीरेंद्र सिंह और नीरज शेखर को पुरानी पेंशन के लिये सौपा गया पत्रक

 



बलिया।। दिनांक 19अगस्त 2023 को  अटेवा पेंशन बचावो मंच, जनपद बलिया के जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय  के नेतृत्व में घण्टी बजाओ कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय लोक सभा सांसद श्री वीरेंद्र सिंह"मस्त"  जी एवं राज्य सभा सांसद श्री नीरज शेखर जी को पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में  एक ज्ञापन दिया गया। सासंद द्वय को सौंपे अपने ज्ञापन  में अटेवा पेंशन बचाओ मंच जनपद बलिया उत्तर प्रदेश द्वारा यह  निवेदन किया गया कि देश के 85 लाख से अधिक शिक्षकों कर्मचारियों अधिकारियों एवं पैरामिलिट्री फोर्स के सैनिकों के भविष्य की आर्थिक सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी को पुरानी पेंशन योजना की बहाली के समर्थन में पत्र लिखने, पार्टी के भीतर और सदन के पटल पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को रखने का कष्ट करें!  पुरानी पेंशन बहाली हेतु आपके महती सहयोग के लिए संगठन आपका सदैव ऋणी रहेगा।






उभय  सांसदगणों ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए अपने स्तर से सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया। इस अवसर पर अविनाश उपाध्याय, राजेश पाण्डेय, रामनाथ पासवान, चंद्रशेखर यादव, अजय सिंह, योगेंद्र पाण्डेय, हेमंत सिंह, तेज बहादुर पांडेय, नगेंद्र श्रीवास्तव, चंद्रदेव मिश्र, रंजय कुमार, राजेश सिंह, सत्यदेव राम, संदीप सिंह, राज कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह, राकेश मौर्य, अखिलेश सिंह, लाल बहादुर शर्मा, संजय पाण्डेय, विनय राय, मलय पाण्डेय, संजीव कुमार सिंह, पंकज सिंह, गणेश सिंह, राजीव गुप्ता, अभिषेक राय, सरवत अफरोज, रंजना पांडेय, प्रियंका सिंह, किरण भारती, रंजना सिंह, सीमा देवी, अजय चौबे, अजीत सिंह, विनोद यादव, मृत्युंजय शर्मा, श्याम सुंदर वर्मा, अंकुर द्विवेदी, ज्योति रंजन, रामबदन राम, संजय खरवार, हरेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, रामप्रवेश यादव, राकेश सिंह, आर बी यादव, अशोक सिंह, मदन यादव, राजीव नयन पांडेय, काली प्रसाद, अखिलेश सिंह, मुबारक हुसैन, अजय मिश्र, प्रदीप कुमार, बब्बन यादव, पवन राय आदि सैकड़ो सक्रिय अटेवियन्स साथी उपस्थित रहे।