सास, बहू व बेटा सम्मेलन में बताए गये सीमित परिवार के फायदे
स्वास्थ्य इकाइयों पर हुआ आयोजन
नवविवाहित दंपती को दी गई परिवार नियोजन की जानकारी
कोटवा,बलिया।। जिले के ब्लॉक बैरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें सीमित परिवार की अहमियत बताई गई तथा नव दंपति को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। साथ ही आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
बैरिया ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरबी सिंह के अध्यक्षता में स्वास्थ्य उप केंद्र पर आयोजित सम्मेलन में साल भर में चिह्नित नव दंपतियों को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। आज दिन शुक्रवार को तीन उपकेन्द्र कोटवां मेन, कोटवा MCH , बैरिया, सम्मेलन का आयोजित किया गया इस मौके पर नौ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें तीस बहुएं, तीस सास व तीस बेटे शामिल रहे।
आशा कार्यकर्ता और एएनएम को परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से आठ से दस परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंची थीं। कार्यक्रम में जिला परिवार नियोजन एवं लांजिस्टिक प्रबंधक उपेन्द्र चौहान, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ संजीव कुमार डॉक्टर बी. सिंह, बीपीएम अब्दुल मन्नान खांन, बीसीपीएम संजय कुमार यादव,बैम सचिन गुप्ता, संजीत ,फार्मासिस्ट अजय कुमार सिंह, समस्त एएनएम आशा संगिनी शिवकुमारी, मनोरमा देवी, आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहीं।