जीआरपी के एसओ की दबंगई :ट्रेन में टिकट मांगने पर टीटीई को कहा कुत्ता,SO साहब सिंह समेत चार पुलिसकर्मी ने टीटी से की मारपीट...वीडियो हुआ वायरल
प्रयागराज जीआरपी में टीटीई ने की लिखित शिकायत।
प्रयागराज।। ट्रेन में टीटीई के साथ जीआरपी फतेहपुर के एसओ समेत चार पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो संज्ञान में आते ही एसपी जीआरपी प्रयागराज ने एसओ को हटा दिया है।
बता दे कि एसओ साहब सिंह के नेतृत्व में जीआरपी फतेहपुर की टीम ने बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस (20404) के ए2 कोच में तीन ऑन-बोर्ड टीटीई के साथ कथित तौर पर मारपीट की। यह वाक्या तब हुआ जब टीटीई ने उन्हें टिकट नहीं होने के कारण कोच छोड़ने के लिए कहा।
बता दे कि जीआरपी के 5 जवानों की टीम एक आरोपी को पुलिस ऑपरेशन के बाद वापस फ़तेहपुर ले जा रही थी, टीम कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ी थी। एसपी जीआरपी प्रयागराज अष्टभुजा सिंह ने आरोपी एसओ को हटा दिया है और सीओ जीआरपी प्रयागराज को मामले की जांच के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन भेजा है। ट्रेन बीकानेर से प्रयागराज जा रही थी।