Breaking News

10 सितम्बर से लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों का हुआ चयन




बलिया। आगामी 10 सितम्बर को चौक स्टेडियम लखनऊ में होने वाले राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जनपद बलिया के कराटे खिलाड़ियों के सहभाग हेतू स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के तत्वाधान कैडेट और जूनियर वर्ग के कराटे खिलाड़ियों का चयन जापलिनगंज स्थित चैंपियंस कराटे क्लब में सम्पन्न हुआ। जिसमे परस्पर प्रतिस्पर्धा के आधार पर बालक वर्ग में 14 एवं बालिका वर्ग में एक मात्र ज्योत्सना यादव का चयन हुआ।






चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है - आयुष सिंह, अनुराग कुमार, इस कुमार, हनी सोनी, वैभव कुमार, मधुकर , करन कुमार, रिशु कुमार, राज कुमार, सुमित कुमार, सुनील, अवनीश पाठक, आदर्श कुमार, शुभम कुमार, अमन कुमार एल, ज्योत्सना यादव । चयनित खिलाड़ियों को एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एड.राजेश यादव व कृष्ण मोहन मूर्ति (सावन सर) द्वारा सम्मानित किया गया।चयन प्रक्रिया के दौरान मार्गदर्शक की भूमिका एसोसिएशन के सचिव सुमित झां एवं ऑफिसियल की भूमिका  नकुल रावत,आरिफ हुसैन मंगलेश कुमार, एल.बी.रावत,रोहित व कमल सर की रही। एसोसिएशन के अध्यक्ष  बालकृष्ण मूर्ति ने चयनित सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवम्  पदाधिकारियों को शुभकामना व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।