1100 ग्राम गांजे के साथ अभियुक्त को रसड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
रसड़ा बलिया।। थाना रसड़ा पुलिस द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है । यह सफलता प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस को मिली है ।
बता दे कि शनिवार 16.09.2023 को थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ.नि0 वंशबहादुर सिंह मय हमराह के साथ रवाना होकर देखभाल क्षेत्र वांछित अभियुक्त की तलाश मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास की सूचना के आधार पर प्रधानपुर पुल के पास से अभियुक्त जंगबहादुर यादव पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी हजौली थाना गडवार जनपद बलिया उम्र करीब 55 वर्ष को 01 किलो 100 ग्राम नाजयज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 440/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. वंश बहादुर सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
2. का.आयुष कुमार मौर्या थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
3. का. त्रिवेन्द्र सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
4. का.अजीत सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया ।