15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु आफलाइन 20 सितंबर तक जमा करे आवेदन,250 रूपये /दिन मिलेगा प्रशिक्षु भत्ता, रहना खाना पीना मुफ्त
बलिया।। उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु 20 लाभार्थियों के चयन हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र धर्मागतपुर रतनपुरा जनपद मऊ पर आवासीय एवं निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो व अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान में 20 सितंबर तक आफलाईन जमा कर सकते है।
प्रशिक्षण अवधि में रु0 250/दिन की दर से प्रशिक्षुवृत्ति भी प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण अवधि में रहने खाने की निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी। आवेदन करते समय फोटो, आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड एवं बैंक की पासबुक की छाया प्रति संलगन कर जमा करना आवश्यक है। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी ने दी है।