Breaking News

जेएनसीयू ने 2 क्षय रोगियों को लिया गोद, दी गयी पोषण पोटली



बलिया।। क्षय रोग मुक्त उत्तर प्रदेश' अभियान के अंतर्गत  जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन व शैक्षणिक निदेशिका डॉ.पुष्पा मिश्रा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के  समाजकार्य विभाग के द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से टीबी मरीजों को गोद लेने का निश्चय किया गया था। इसी क्रम में  बेरुआरबारी ब्लॉक के अपायल गांव में 2 क्षय रोगियों को गोद लिया गया। बेरुआरबारी ब्लॉक के चिकित्सक डॉ.अजय प्रताप (एसटीएस), अपायल के हेल्थ वेलनेस सेंटर की डॉ. रेनू गुप्ता (कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर) की उपस्थिति में डॉ. प्रियंका सिंह, विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र और डॉ. नीरज सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर,अंग्रेजी विभाग द्वारा 1-1क्षय रोगियों को गोद लिया गया। इनके द्वारा क्षय रोगी को 'पोषण पोटली' प्रदान की गई जिसमें प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री थी।







इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ. संजीव कुमार व आकांक्षा सिंह (एएनएम) , निर्मला (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) , उर्मिला वर्मा (आशा) समाज कार्य विभाग के प्रदीप गुप्ता, शिप्रा श्रीवास्तव, तेजस्वी सिंह, गौरव राय एव सोनी यादव उपस्थित रहे।