रायपुर में 23 को छत्तीसगढ़ इकाई विशेष प्रांतीय सम्मेलन,अपने सक्रिय सदस्यों को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ करेगा सम्मानित
कोरिया / एम सी बी ( छ ० ग ० )।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई का विशेष प्रांतीय सम्मेलन प्रदेश की राजधानी रायपुर में आगामी 23 सितंबर को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है जिसमें महासंघ अपने विशिष्ट सक्रिय सदस्यों को अभिनंदन पत्र और मेडल देकर सम्मानित करेगा।
उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश मुख्य महासचिव सत्येंद्र कुमार सोनी ने दी है। श्री सोनी ने बताया कि कोरिया के बाद रायपुर में प्रदेश इकाई का यह दूसरा विशेष प्रांतीय सम्मेलन है जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे और छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
आगामी २३ सितंबर दिन शनिवार को उषा प्राईड बिल्डिंग सेकंड फ्लोर विधानसभा मार्ग _ मोवा रायपुर छत्तीसगढ़ में रणवीर सिंह आहूजा के सौजन्य से समय सुबह 10 .00 से शाम 5.00 बजे तक संपन्न होने वाले इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि मा ० मधुकर द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार होंगे और राष्ट्रीय संरक्षक डॉ बालकृष्ण पाण्डेय प्रयागराज डॉ राम कुमार बेहार रायपुर विशेष अतिथि होंगे । देश दर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रदीप सिंह और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय के आग्रह पर डॉ विनय कुमार पाठक , ठाकुर ललित सिंह , अरुण कुमार यदु वरिष्ठ कवि और समीक्षक , राजेन्द्र सोनवानी फिल्म निर्माता सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार सादर आमंत्रित किए गए हैं।
बैठक में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अनेक पत्रकार भाग लेंगे , जिसकी अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रांतीय अध्यक्ष महेश प्रसाद करेंगे और संचालन मुख्य महासचिव सत्येंद्र कुमार सोनी करेंगे। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी राजेश बिसेन सहित मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अनेक वरिष्ठ साहित्यकार पधार रहे हैं । इस बैठक में रायपुर , बिलासपुर, रायगढ़ , बलरामपुर, कोरिया, एमसीबी , सूरजपुर , जशपुर , सरगुजा , सक्ती एवं रायपुर के आसपास के जनपदों के पत्रकार साथी एवं पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।