नगरा पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नगरा बलिया।। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी व अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।
उल्लेखनीय है कि सोमवार 11.09.2023 को थाना नगरा पुलिस टीम के उ0नि0 छुन्ना सिंह मय हमराह हे0का0अरविन्द कुमार यादव, हे0का0 रामजीत यादव द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त मु0 जाफर आलम पुत्र सदरे आलम निवासी ताजपुर डेहमा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को पाण्डेयपुर चट्टी से समय करीब 06.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद बरामद हुई है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 299/2023 धारा 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया में प्रस्तुत करने के बाद न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया ।