बलिया के 4 कराटे खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपना जलवा
बलिया।। कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में चौक स्टेडियम लखनऊ में आयोजित कैडेट और जुनियर वर्ग राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2023 में जनपद बलिया के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और तीन कांस्य समेत कुल सात पदकों पर कब्जा जमाया। एक तरफ़ जहां कैडेट वर्ग के -52 किग्रा.भार वर्ग में आयुष सिंह, -63 किग्रा.भार वर्ग में अवनीश पाठक,-70 किग्रा.भार वर्ग में अनुराग कुमार ने स्वर्ण पदक झटक कर नेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया वहीं जूनियर बालिका वर्ग के - 59 किग्रा. भारवर्ग में ज्योत्सना यादव ने स्वर्ण पदक पाकर नेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर लिया।
आपको बताते चले कि आपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सीनियर महिला वर्ग की चयनित खिलाड़ी गरिमा सिंह टीम फाइट में उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। 45 किग्रा. भार वर्ग में वैभव गुप्ता,- 57 किग्रा. भार वर्ग में हनी सोनी तथा 70 किग्रा.भार वर्ग में करन कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।टीम कोच स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव सुमित झा एवम् ऑफिसियल नकुल रावत रहें। विजयी खिलाडिय़ों का बलिया रेलवे स्टेशन पर एसोसिएशन के अध्यक्ष बालकृष्ण मूर्ति के नेतृत्व में समाज सेवी राजेश गुप्ता, संजीव वर्मा, पवन गुप्ता, कृष्ण मोहन मूर्ति (सावन सर), पुर्व महामंत्री क्रिमिनल वार कॉन्सिल एड०अखिलेश सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों और खिलाड़ियो द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।