पीएम मोदी के 73 वे जन्मदिन पर कार्यकर्ताओ ने आयोजित किये विविध कार्यक्रम
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। 17 सितंबर 1950 को पैदा हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को 73 वां जन्मदिन पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा विविध रूप में मनाया जा रहा है। कहीं पूजा पाठ और हवन हो रहा है तो कही जश्न के बीच उनके लिए लंबी आयु की दुआएं मांगी जा रही हैं। इसी क्रम में बेल्थरारोड विधान सभा क्षेत्र एवं नगरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढेकवारी स्थित शिव मंदिर पर भाजपा कार्यकर्त्ताओ द्वारा पूजन हवन कर पीएम की दीर्घायु की कामना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन हुआ और प्रधानमंत्री की समृद्धि और यश के साथ लंबी उम्र के लिए भगवान भोलेनाथ की आराधना की गई।
पूजन हवन के पश्चात भाजपा के वरिष्ठ नेता छट्ठू राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूदा समय में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओ में एक है। हमलोग भगवान शिव का पूजन अर्चन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु एवं शतायु होने की कामना की। इस मौके पर नगर पंचायत नगरा वार्ड संख्या नौ के सभासद कृष्णा कुशवाहा, पूर्व प्रधान राम विलास राजभर, योगेंद्र कन्नौजिया,मनोज पांडेय, प्रबोध कुमार पांडेय, ओमप्रकाश मिश्रा, मनोज चौबे, राहुल चौबे आदि उपस्थित रहे।