90 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के प्रति रैली निकाल कर किया गया लोगों को जागरूक
बलिया।।90 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कमान अधिकारी करनल के एस बधवार सेना मेडल के निर्देशन में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत दिनांक 15 सितंबर 2023 को रैली निकाली गई, जो बटालियन से प्रारंभ होकर कुंवर सिंह चौराहा होते हुए टीडी चौराहा, एवं जिला मुख्यालय से होकर गुजरी।
इस दौरान जनता को संदेश दिया गया कि, सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत मीजल्स रूबेला वैक्सीन के डोज के अतिरिक्त नियमित टीकाकरण के छूटे हुए सभी डोज 5 वर्ष तक के बच्चों को लगाए जाएंगे तथा छूटी हुई गर्भवती महिलाओं को भी छूटे हुए टिके के डोज लगाए जाएंगे। सरकार का यह अभियान बड़ी तेजी से चल रहा है।इस रैली को सफल बनाने में 90 यूपी बटालियन के चार पीआई स्टाफ और 56 कैडेट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।