Breaking News

90 यूपी बटालियन एनसीसी : मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर आयोजित हुआ फिट बॉडी एवं फिट माइंड पर पोस्टर मेकिंग कंपटीशन



बलिया।।90 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी  बलिया के कमान अधिकारी कर्नल केएस बधवार (सेना मेडल) के नेतृत्व में आज दिनांक 5 सितंबर 2023 को श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज बलिया में मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में फिट बॉडी एवं फिट माइंड पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ka आयोजन किया गया ।






इस मौके पर कर्नल केएस बधवार (सेना मेडल )ने लोगों को बताया कि मेजर ध्यानचंद जी भारतीय फील्ड हॉकी के भूतपूर्व खिलाड़ी एवं कप्तान थे। भारत एवं विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती थी, वे तीन बार ओलंपिक के स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे। उनकी जन्मतिथि को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्हें हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है। उन्होंने अपने खेल जीवन में 1000 से अधिक गोल किए हैं। उन्हें 1956 में भारत के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।


इस कार्यक्रम में टीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 ओम प्रकाश सिंह, सहायक एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट अखिलेश प्रसाद, हवलदार शिर बहादुर फोदार तथा एनसीसी के 75 कैडेटों ने भाग लिया।